जमशेदपुरः कदमा थाना अंतर्गत रामनगर के रोड नबंर -3 स्थित जयंती अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले से एक फ्लैट से बीती रात एक महिला नर्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
वहीं शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. वहीं महिला की पहचान अनीता शर्मा के रूप में की गई है.शव को देखे जाने से लग रहा है कि शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है.
मृतक महिला शहर से सटे तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी. बताया जाता है कि मृतक अनीता के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा बागबेड़ा निवासी अरविंद कुमार सिंह जैसे ही वहां पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है.
काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपने पास से दूसरी चाबी से दरवाजा खोला कर अंदर गया, तो देखा कि अनीता का शव बिस्तर में पड़ा है.
यह भी पढ़ेंःपेट्रोल पंप गोलीबारी कांड की एसएसपी ने शुरू की जांच, अमन सिंह का नाम आया सामने
उसके बाद वह इसकी जानकारी आस-पास के लोगों के साथ पुलिस को दी. उसने पुलिस को बताया कि अनीता के बाल जले थे और चेहरे पर चोट के निशान थे.
उन्होने बताया कि वह अनीता के साथ वह पिछले छ साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उसने बताया कि अनीता की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, लेकिन फिर भी नही समझ आ रहा है कि किसने घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस नर्स के प्रेमी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही मामला का खुलासा हो जाएगा.