झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को किया गया सम्मानित - जमशेदपुर में वरिष्ठ कांग्रेसियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय और तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने 50 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सम्मानित किया.

senior congressmen honored on republic day in jamshedpur
वरिष्ठ कांग्रेसियों को मिला सम्मान

By

Published : Jan 26, 2021, 4:46 PM IST

जमशेदपुरःगणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मान पत्र दिया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा है कि आज पुराने कांग्रेस नेताओं से सीखने की जरूरत है. वहीं बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय और तिलक पुस्तकालय में जिला कमेटी के अध्यक्ष की ओर से झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-सरायकेला की छुटनी देवी को मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार, डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित महिलाओं की करती हैं मदद

वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मान पत्र
झंडोत्तोलन के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खान ने जिला के 50 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को सम्मान पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी में अतुल्यनीय सेवा, समाजिक कार्य और संगठन सेवा को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यकर्ताओं को पुराने कांग्रेस नेताओं से सीखने की जरूरत है, जिससे संगठन मजबूत होगा और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details