झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सीनियर कमांडेंट, कहा- गूगल शीट से होगी आरपीएफ जवानों की निगरानी - जमशेदपुर न्यूज

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और पोस्ट प्रभारी, जवान और महिला विंग माई सहेली के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीनियर कमांडेंट ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात जवानों की गूगल शीट के जरिए निगरानी की जाएगी.

senior-commandant-arrived-to-inspect-tatanagar-rpf-post
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सीनियर कमांडेंट

By

Published : Jul 24, 2021, 5:51 PM IST

जमशेदपुरः आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे और टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, जवान और महिला विंग माई सहेली के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनीं और किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

यह भी पढ़ेंःटाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे साउथ ईस्टर्न रेलवे के IG, कहा- 24 घंटे लगाई जाएगी महिला जवान की ड्यूटी

सीनियर कमांडेंट ने कहा कि रेलमंडल क्षेत्र में तैनात आरपीएफ जवानों की निगरानी गूगल शीट के जरिए की जाएगी. किस आरपीएफ जवान की कहां ड्यूटी लगाई गई है और ड्यूटी के दौरान क्या काम किया गया. इससे जवानों की ड्यूटी लगाना असान होगा और एक-एक जवान की परफॉर्मेंस भी जान सकेंगे.

जानकारी देते आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट

जवानों को तनाव मुक्त करने को लेकर किया गया उपाय

ओंकार सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत आरपीएफ जवानों को टीका लग चुका है. इसके बावजूद जवानों को निर्देश दिया है कि कोरोना काल में सावधानी से ड्यूटी करें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तनाव मुक्ति के लिए जवानों को योगा, जिम और एक्सरसाइज से जोड़ा जाएगा. इसको लेकर आरपीएफ जवानों को विभिन्न उम्र सीमा में बांटा जाएगा. उम्र के हिसाब से जवानों को योगा, जिम और एक्सरसाइज करवाया जाएगा, ताकि तनाव मुक्त होकर जवान ड्यूटी कर सकें.

लंबित मामलों का किया जा रहा निष्पादन
सीनियर कमांडेंट ने कहा कि ट्रेनों के बढ़ते परिचालन को देखते हुए सभी ट्रेन में आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, ताकि रेल यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे कई मामले लंबित थे. इन लंबित मामलों में से कई महत्वपूर्ण मामलों की अनुसंधान पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में सभी लंबित मामलों के निष्पादन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details