जमशेदपुर:झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधायक बन्ना गुप्ता के कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी की फोटो वायरल होने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. इस मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी ने जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विधायक सरयू राय पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रामबाबू तिवारी ने कहा है कि वह कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता के कार्यालय नहीं बल्कि मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय गये थे.
सरयू राय को मंत्री बन्ना गुप्ता से सीखना चाहिए काम करने का तरीका: रामबाबू तिवारी - jamshedpur news
मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में फोटो वायरल होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी ने सरयू राय पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरयू राय को मंत्री बन्ना गुप्ता से काम करने का तरीका सीखना चाहिए. BJP leader Rambabu Tiwari Photo viral in Banna Gupta office
Published : Nov 8, 2023, 6:33 PM IST
रामबाबू तिवारी ने बताया कि एक मंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नेता होता है और चूंकि वे स्वास्थ्य मंत्री हैं, इसलिए एक व्यक्ति की समस्या लेकर वे उनके पास गये थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को भाजमो के लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए भाजपा नेता और अनगिनत कार्यकर्ता ही काफी हैं. उन्होंने कहा है कि अगर भाजमो विधायक सरयू राय काम कर रहे होते तो कोई मंत्री बन्ना गुप्ता के पास क्यों जाता.
मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मिले बन्ना गुप्ता से:रामबाबू तिवारी ने कहा कि एक मरीज किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तीन महीने से विधायक सरयू राय के कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. जब उसे वहां से मदद नहीं मिली तो वह मेरे पास आया. उन्होंने बताया कि हम जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा के लिए किसी के भी पास जा सकते हैं. उन्होंने उस मरीज का इलाज कराने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता से संपर्क किया और उनके पास गए. उन्होंने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने उस मरीज की मदद भी की. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय को बन्ना गुप्ता से सीखना चाहिए कि काम कैसे किया जाता है.
"दूसरे घरों में झांकना छोड़ देना चाहिए":रामबाबू तिवारी ने कहा कि जहां तक इंडिया और एनडीए को लेकर इस्तेमाल किये गये शब्दों का सवाल है तो यह जनतंत्र मोर्चा को शोभा नहीं देता. जिन्होंने जेएमएम यानी इंडिया का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भाजमो कार्यकर्ताओं को दूसरे घरों में झांकना छोड़ देना चाहिए. अगर वे मेरे जैसे लोगों से टकराने की कोशिश करेंगे तो हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हमसे टकराकर सब जो 10 फीसदी लोकप्रियता बची है, खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय को न तो पूर्वी के लोगों की चिंता है और न ही विकास की. वे बस अपने पाले हुए लोगों को अखबारों में भेजकर गलत सूचना फैलाना चाहते हैं. रामबाबू तिवारी ने कहा कि उन्हें हमास का मुखिया कहा जाता है, जबकि वे लोग इजराइली हैं. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए.