जमशेदपुर:शहर के निजी स्कूलों में री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से अतिरिक्त पैसे लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है. जमशेदपुर अभिभावक संघ के बाद शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था जनता सेवा समिति ने भी इस मामले को लेकर निजी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
री-एडमिशन के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई की मांग, अभिभावकों ने खोला मोर्चा - निजी स्कूलों पर कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर के निजी स्कूलों में रोक के बावजूद री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से अतिरिक्त फीस की वसूली की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था जनता सेवा समिति ने भी इस मामले को लेकर निजी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसे भी पढ़ें- साउथ ईस्टर्न रेलवे फुट ओवर ब्रिज के लिए करेगी गार्डर का निर्माण, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द
इस मामले को लेकर समिति के लोगों ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि इस पर गंभीरता से विचार करें. साथ ही निजी स्कूलों में री एडमिशन के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेने पर रोक लगाएं, ताकि अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ ना हो. साथ ही उपायुक्त ऐसे निजी स्कूलों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.