जमशेदपुर: झारखंड सरकार कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से बीज विनिमय और वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पोटका प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी लैंपस लिमिटेड में किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे.
ये भी पढ़े-निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार के अफसरों को धमकाया, JMM ने तरेरी आंखें
किसानों को सस्ते में मिले बीज
इस दौरान किसानों के बीच बीज एमटीएल 7027 वितरण किया गया. झारखंड सरकार की ओर से वर्तमान में पोटका क्षेत्र के तीन लैंपस में कुल 31 क्विंटल धान उपलब्ध कराया गया है. जिसमें आसनबनी लैंपस का 20 क्विंटल, कालिकापुर लैंपस का 5 क्विंटल और पोटका लैंपस का 6 क्विंटल शामिल है. यह धान किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर दिया जा रहा है.
किसानों को होगा फायदा
मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार समय से पूर्व किसानों के बीच धान का बीज उपलब्ध करा रही है, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा और किसानों को कृषि कार्य हेतू बीज के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है. इसके लिए वह मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को किसानों की ओर से विशेष रूप से बधाई देना चाहेंगे. साथ ही किसानों से अपील की कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए वह अच्छा और नये तकनीक से खेती करें, जिससे कि पैदावार अच्छी हो. झारखंड सरकार किसानों को हर सुविधा समय पर मुहैया करा रही है. इसमें किसान कृषि विभाग से तकनीकी सहयोग ले सकते हैं.