झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में डीसी और SSP ने दिए दिशा-निर्देश, सेक्टर अधिकारियों की हुई नियुक्ति - जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर रणनीति बनाई

जमशेदपुर में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी ने सयुक्त रूप से दिशा-निर्देश जारी किए हैं. क्षेत्रवाद सेक्टर अफसर और जोनल पदाधिकारी और पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

Sector officers appointed in jamshedpur
सेक्टर अधिकारियों की हुई नियुक्ति

By

Published : Jul 10, 2020, 3:41 PM IST

जमशेदपुर: जिले में अनलॉक 2.0 को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी तमिल वाणन ने सयुक्त रूप से दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यही नहीं क्षेत्रवाद सेक्टर अफसर और जोनल पदाधिकारी और पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जुगसलाई नगर परिषद में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, मानगो नगर निगम में डीसीएलआर सह कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गागराई को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही निकायों के विशेष पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारियों को जोनल पदाधिकारी बनाया गया है और चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची में न हो विकास दूबे जैसा प्रकरण, पुलिस कर्मियों का होगा कैरेक्टर वेरीफिकेशन

इसके अलावा लाॅकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने और उत्पन्न विधि व्यवस्था से निपटने के लिए पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को 8 जुलाई से अगले आदेश तक शहरी क्षेत्र में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. वहीं, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्था के वरीय प्रभार रहेंगे. जबकि विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी और सिटी एसपी रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details