झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हॉट सीट जमशेदपूर पूर्वी पर 'माननीयों' ने डाला वोट, JVM प्रत्याशी ने की ईटीवी भारत से बातचीत

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट भी शामिल है. जहां उनके खिलाफ पार्टी के बागी नेता सरयू राय और जेवीएम प्रत्याशी अभय सिंह उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस दौरान वोट डालने आए अभय सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

Jharkhand assembly election update
अभय सिंह ने डाला वोट

By

Published : Dec 7, 2019, 2:09 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें राज्य की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली जमशेदपुर पूर्वी सीट भी शामिल है. इस सीट से जेवीएम प्रत्याशी अभय सिंह ने अपना वोट डाला.

देखिए जेवीएम प्रत्याशी से खास बातचीत

पांच चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस चरण में कुल 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. 18 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जबकि दो सीटों जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जमशेदपुर पूर्वी सीट से जेवीएम प्रत्याशी अभय कुमार सुबह करीब 9 बजे अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने अभय सिंह से खास बातचीत की.

झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अभय सिंह अपना वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि पिछले 15 साल से वे जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के हर सुख-दुख में साथ निभाते हुए आज वह चुनाव मैदान में खड़ा हैं. इस बार उन्हें पूरा भरोसा है कि जमशेपुर पूर्वी की जनता उनको अपना समर्थन देगी. राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. एक तरफ लगातार 5 बार से विधायक रहे रघुवर दास चुनावी मैदान में हैं वहीं, दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सरयू राय भी चुनावी मैदान में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा भवन में आग लगने के बाद सरकारी अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है BJP: सुप्रियो भट्टाचार्य

वहीं, जमशेदपुर पूर्वी सीट से महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ भी इस बार चुनावी मैदान में हैं. इधर लगातार दो विधानसभा चुनावों में रघुवर दास को कड़ी चुनौती देने वाले जेवीएम के अभय सिंह तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. अभय ने वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार झारखंड में परिवर्तन देखने को जरुर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details