झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सड़क हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति की भी हुई मौत, तीसरे की हालत गंभीर

जमशेदपुर में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना हुई थी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस घटना में घायल हुए तीसरे व्यक्ति सव्यसाची रथ की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन

By

Published : Sep 13, 2019, 8:38 AM IST

जमशेदपुर: शहर के पोटका थाना क्षेत्र स्थित तेतला मोड़ के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल सव्यसाची रथ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि हादसे में मारे गये अभीजीत सेन और कमल शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

15 दिन पहले ही खरीदी थी बुलेट
सव्यसाची ने बताया कि उसने 15 दिन पहले ही बुलेट खरीदी थी. इसके पहले भी तीनों कई बार पोटका जा चुके हैं. पहले तीनों अभीजीत की पुरानी बाइक पर आना-जाना करते थे, लेकिन बुलेट पर तीनों पहली बार पोटका गए थे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की लापरवाही, गंभीर स्थिति में भी मरीज को नहीं मिला एंबुलेंस

हेलमेट पहनी होती तो बच जाती जान
सव्यसाची ने बताया कि कमल को बाइक चलानी नहीं आती थी, लेकिन रास्ते में वह बाइक चलाने की जिद करने लगा, इसलिए उसे बाइक चलाने को दे दिया. उसने हेलमेट को पहनने की बजाय उसे बाइक की साइड पर लटका दिया. जमशेदपुर के तेतला मोड़ के पास सामने से आ रही कार की सीधी टक्कर हो गई. अगर कमल ने हेलमेट पहना होता तो शायद आज वो जिंदा होता.

सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बता दें कि पोटका के तेतला मोड़ के पास कार और बाइक में हुई सीधी टक्कर के बाद कमल शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि अभीजीत की मौत इलाज के दौरान हुई. दुर्घटना में घायल सव्यसाची का इलाज जमशेदपुर के टीएमएच में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details