जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग टेकरी बस्ती में होली के दिन फायरिंग करने के आरोपी आजाद गिरी के साथी रोहित कुमार शर्मा ने पुलिस के दबाव में आकर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. रोहित शर्मा ने पुलिस को आजाद गिरी के दिए एक पिस्टल और 4 जिंदा गोली भी सौंपा है.
जमशेदपुर: होली के दिन फायरिंग मामले में दूसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद - पिस्टल और जिंदा कारतूस
जमशेदपुर में बागबेड़ा थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में दूसरे आरोपी ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी ने पुलिस को मुख्य आरोपी के दिए गए पिस्टल और जिंदा कारतूस भी सौंप दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर में दो जगहों पर हुई फायरिंग, युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ
होली के दिन बागबेड़ा के बजरंग टेकरी में आजाद गिरी नामक ने हवाई फायरिंग की थी. घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद जेल भेज दिया गया. पूछताछ में आजाद गिरी ने पुलिस को बताया था कि फायरिंग करने के बाद उसने हथियार अपने सहयोगी रोहित शर्मा को दे दिया था. पुलिस रोहित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस रोहित शर्मा का मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.