झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SDO ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाया विशेष अभियान, दुकानदारों को दिए सख्त निर्देश - पूर्वी सिंहभूम में कोविड-19 को लेकर विशेष अभियान

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की बात कही गई.

SDO special campaign to prevent covid-19 infection
कोविड-19 को लेकर विशेष अभियान

By

Published : Jul 10, 2020, 1:25 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूमः अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए घाटशिला प्रखंड अंतर्गत व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान काशीदा चौक, बलदेव दास संत लाल महिला कॉलेज, घाटशिला कॉलेज रोड, फूल्डूंगरी, पोस्ट ऑफिस रोड, राजस्टेट, घाटशिला मार्केट, मऊभंडार, गोपालपुर, दहीगोरा सहित सभी बाजार वाले स्थानों में दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर जिंदा जमीन में गाड़ा, ग्रामीणों की पड़ी नजर

दुकानदारों को दिए गए निर्देशः-

1. किसी भी परिस्थिति में 5 से अधिक लोग दुकान में सामान लेने के लिए खड़े नहीं रहेंगे.
2. प्रत्येक दुकान में सेनेटाइजर और गोल घेरा अनिवार्य रूप से बनाया हुआ होना चाहिए.
3. मास्क नहीं पहने रहने पर कोई भी दुकानदार ग्राहक को समान नहीं देंगे. इसके साथ ही साथ पेट्रोल पंप को भी निर्देश दिया गया कि मास्क के बिना पेट्रोल नहीं बेचेंगे इसके अलावा शारीरिक दूरी 2 मीटर का अनुपालन सभी दुकानदार अनिवार्य रूप से करेंगे.

इसके साथ ही तीनों थाना प्रभारी गालूडीह, घाटशिला, मऊ भंडार ओपी को सघन मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. बाइक पर एक व्यक्ति और ऑटो में दो सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया. वहीं, मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास और अंचलाधिकारी रिंकू कुमार सहित तीनों थाना प्रभारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details