जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में चलती बाइक से गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला जमशेदपुर की रहने वाली थी.
जमशेदपुरः बाइक से गिरकर डाककर्मी की मौत, परिजनों ने सहकर्मी से की हाथापाई - बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस
पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में चलती बाइक से गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला जमशेदपुर में बर्मामाइंस के कैलाश नगर इलाके में रहती थीं. वह डाकघर के अपने सहकर्मी के साथ जादूगोड़ा जा रहीं थीं.
ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घायल जवान को लाया गया रांची
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली 38 वर्षीय सरोज देवी बर्मामाइंस के कैलाश नगर में रहती थीं. परिजनों ने बताया कि सरोज जमशेदपुर के बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस में अनुबंध पर कार्यरत थीं. महिला अपने सहकर्मी धर्मेंद्र सिंह के साथ बाइक से जमशेदपुर से जादूगोड़ा जा रहीं थीं. इस दौरान रास्ते में चलती बाइक से महिला गिर गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद महिला के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने घटना के लिए बाइक चालक धर्मेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए एमजीएम अस्पताल में उससे हाथापाई शुरू कर दी.
अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और बाइक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.