झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः वज्रपात से स्कूली छात्रा की मौत, एक अन्य हादसे में बच्चा तालाब में डूबा - Matihana Panchayat of Bahragowda

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड के छोटाकुलिया गांव में वज्रपात में इंटर की छात्रा की मौत हो गई है. वहीं काठुलिया गांव के रहने वाले देवेंद्र नाथ घोष के तीन वर्षीय पुत्र गलू घोष की तालाब में डूबने से मौत हो गई है.

schoolgirl-died-of-lightning-in-jamshedpur
वज्रपात से स्कूली छात्रा की मौत

By

Published : May 6, 2021, 10:55 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड के छोटाकुलिया गांव में गुरुवार की शाम 4:30 बजे वज्रपात से इंटरमीडिएट की छात्रा पार्वती मुंडा की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना जांच का विशेष शिविर आयोजित, 150 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट

बताया जा रहा है कि छोटाकुलिया गांव के रहने वाले निवारण मुंडा की बेटी पार्वती मुंडा खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर घटनास्थल पर ही पर्वती मुंडा की मृत्यु हो गई.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा के मटिहाना पंचायत के काठुलिया गांव के रहने वाले देवेंद्र नाथ घोष के तीन वर्षीय पुत्र गलू घोष गुरुवार की दोपहर तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र नाथ घोष तालाब किनारे पिकअप वैन धो रहा था और बेटा तालाब किनारे खेल रहा था. खेलने के दौरान पांव फिसल गया और तलाब में गिर गया. तालाब से बच्चे को निकाल कर आनन-फानन में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details