जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड के छोटाकुलिया गांव में गुरुवार की शाम 4:30 बजे वज्रपात से इंटरमीडिएट की छात्रा पार्वती मुंडा की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना जांच का विशेष शिविर आयोजित, 150 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट
बताया जा रहा है कि छोटाकुलिया गांव के रहने वाले निवारण मुंडा की बेटी पार्वती मुंडा खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर घटनास्थल पर ही पर्वती मुंडा की मृत्यु हो गई.
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा के मटिहाना पंचायत के काठुलिया गांव के रहने वाले देवेंद्र नाथ घोष के तीन वर्षीय पुत्र गलू घोष गुरुवार की दोपहर तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र नाथ घोष तालाब किनारे पिकअप वैन धो रहा था और बेटा तालाब किनारे खेल रहा था. खेलने के दौरान पांव फिसल गया और तलाब में गिर गया. तालाब से बच्चे को निकाल कर आनन-फानन में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.