जमशेदपुर: बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. वैसे तो मंगलवार से ही शहर के सभी निजी स्कूलों ने अपने समय का परिवर्तन कर दिया था, लेकिन मंगलवार की देर शाम राज्य सरकार के आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी स्कूलों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर का पारा 42 डिग्री पार, प्राइवेट स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
इसके बाद बुधवार से जमशेदपुर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के जूनियर और सीनियर सेक्शन के सभी क्लास के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. वहीं स्कूलों के समय में परिवर्तन होने के बाद पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी के समय में भी परिवर्तन कर दिया है. इसको लेकर एसएसपी ने हस्ताक्षरयुक्त नया निर्देश निर्गत कर दिया है.
स्कूलों का नया समय और भारी वाहनों के प्रवेश का नया समय इस प्रकार हैः जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के जारी निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए जूनियर सेक्शन का स्कूल 11:00 बजे तक और सीनियर सेक्शन की कक्षाएं 12:00 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश है. इस दौरान बच्चों की भारी भीड़ सड़कों पर देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी के समय में परिवर्तन किया गया है. जमशेदपुर में भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर के 1:00 बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक होगा. जबकि भारी वाहनों की निकासी अपराह्न 3.30 से शाम के 5.30 तक होगा. एसएसपी के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि उक्त नए नियम का सभी कंपनी और ट्रांसपोर्टर पालन करवाएं.
जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री के पारःमालूम हो कि जमशेदपुर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है. लगातार स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय कई संगठनों ने स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांग की थी. राज्य सरकार के आदेश के पहले ही जमशेदपुर के कई निजी स्कूलों ने अपने समय को बीते मंगलवार से ही लागू कर दिया था. फिलहाल जमशेदपुर की कई निजी स्कूलों की छुट्टी 11:30 और कुछ स्कूलों की छुट्टी 12:00 बजे हो रही है.