झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी चिंताजनकः सरयू राय

मंत्री सरयू राय ने सरकारी स्कूलों के विकास के लिए बच्चों को सीएसआर के तहत कंप्यूटर दिया. सीएसआर शिक्षा के क्षेत्र में सहायता के रूप में निजी कंपनियों की तरफ से दिया जाता है. सरयू राय ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी चिंताजनक है. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

बच्चों को कंप्यूटर देते सरयू राय

By

Published : Jul 13, 2019, 5:52 PM IST

जमशेदपुरः मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा स्थित सरकारी स्कूलों को सीएसआर के तहत शिक्षा के लिए कंप्यूटर दिए. उन्होंने कदमा स्थित एक सरकारी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान 14 सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए 26 कंप्यूटर सेट सौंपा.

देखें पूरी खबर
मौके पर मंत्री सरयू राय ने बताया कि सीएसआर के तहत कौन-कौन कम्पनियां सीएसआर के तहत कितना खर्च कर रही है. इसका पूरा ब्यौरा नहीं मिलता है. सरकार को मापदंड तय करना होगा. स्कूलों में विकास के लिए फंड का इस्तेमाल कैसे हो. उन्होंने कहा है कि सरकारी स्कूलों में अभी भी शिक्षकों की कमी है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. सरकारी स्कूलों में रिजल्ट बेहतर हो रहे है. उन्होंने अपील की है कि जो बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है, वो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में जरूर पढ़ाए.

ये भी पढ़ें-देवघर: भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़े नीर का होगा ब्रांडिंग

बहरहाल कंप्यूटर मिलने से सरकारी स्कूलों के बच्चों में उत्साह है. विकास के क्षेत्र में सरकार के साथ निजी कंपनियों का सहयोग सराहनीय कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details