जमशेदपुरः मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा स्थित सरकारी स्कूलों को सीएसआर के तहत शिक्षा के लिए कंप्यूटर दिए. उन्होंने कदमा स्थित एक सरकारी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान 14 सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए 26 कंप्यूटर सेट सौंपा.
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी चिंताजनकः सरयू राय
मंत्री सरयू राय ने सरकारी स्कूलों के विकास के लिए बच्चों को सीएसआर के तहत कंप्यूटर दिया. सीएसआर शिक्षा के क्षेत्र में सहायता के रूप में निजी कंपनियों की तरफ से दिया जाता है. सरयू राय ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी चिंताजनक है. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
बच्चों को कंप्यूटर देते सरयू राय
ये भी पढ़ें-देवघर: भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़े नीर का होगा ब्रांडिंग
बहरहाल कंप्यूटर मिलने से सरकारी स्कूलों के बच्चों में उत्साह है. विकास के क्षेत्र में सरकार के साथ निजी कंपनियों का सहयोग सराहनीय कदम है.