झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अहंकार की हुई है हार, जनता के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का करुंगा प्रयास: सरयू राय - Jharkhand Election Results

ईटीवी भारत ने जमशेदपुर पूर्वी से जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 सालों से जमशेदपुर पूर्वी में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा था. लोगों में भय और आतंक का माहौल था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय
Saryu Ray attacked Raghuvar Das

By

Published : Dec 24, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Dec 24, 2019, 12:57 PM IST

जमशेदपुर:मुख्यमंत्री रघुवर दास को शिकस्त देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने परिणाम की घोषणा के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता की जीत और अहंकार की हार हुई है.

देखें पूरी खबर

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 25 सालों से पूर्वी जमशेदपुर में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा था. लोगों में भय और आतंक का माहौल था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा है, बल्कि जमशेदपुर पूर्वी की जनता लड़ी है. जनता के मन में जितना उनके जीतने का विश्वास था, उससे ज्यादा मुख्यमंत्री को हराने की ईच्छा थी. उन्होंने कहा कि इसमें अहंकार की हार हुई है.

ये भी पढ़ें-जीत के बाद BJP प्रत्याशी नीरा यादव ने कहा- जनता ने दिया आशीर्वाद, अधूरे काम होंगे पूरे

सरयू राय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जीत का संकल्प लिया था, जिसे यहां की जनता ने पूरा कर दिया है. जनता का उनके ऊपर कर्ज है जिसे वह जनता की सेवा कर पूरा करना चाहते हैं. जनता ने जिस उद्देश्य के लिए उनपर भरोसा जताया है उस पर वे पूरी तरह खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे.

Last Updated : Dec 24, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details