जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पलामू टाइगर रिजर्व के अंदर मुरकटी, बेतला में तीन दिन पहले एक कम उम्र की हथिनी की मौत की जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र के साथ मृत हथिनी का भी फोटो संलग्न किया है. उन्होंने कहा है कि मृत हथिनी के सिर पर गहरा चोट के निशान हैं जो संदेह पैदा करता है.
जमशेदपुर: पलामू टाइगर रिजर्व में हथिनी की मौत पर सीएम को पत्र, सरयू राय ने की जांच की मांग - सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा
पलामू टाइगर रिजर्व के अंदर मुरकटी, बेतला में तीन दिन पहले एक कम उम्र की हथिनी की मौत हो गई थी. इस मामले में जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र लिखकर सीएम से हथिनी की मौत की बेहतर तरीके से जांच कराने की मांग की है.
![जमशेदपुर: पलामू टाइगर रिजर्व में हथिनी की मौत पर सीएम को पत्र, सरयू राय ने की जांच की मांग Saryu Rai wrote letter to CM hemant investigate elephant death in Palamu Tiger Reserve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8092042-thumbnail-3x2-ss.jpg)
इसे भी पढ़ें:- हाथियों को भगाने के लिए ड्रैगन लाइट का होगा इस्तेमाल, वन विभाग तैयार
सरयू राय ने कहा है कि कुछ दिन पहले पीटीआर क्षेत्र में एक बाघिन की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी. उसके बाद तीन गौर (वाइस) की विवादास्पद मौत हुई और अब हाथिनी की मौत हुई है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि पलामू टाइगर में कोई हत्यारा शिकारी गिरोह प्रवेश कर गया है, जो वन जीवों की सुनियोजित तरीके से हत्या कर रहा है, वहां के अधिकारी इस गिरोह को पकड़ नहीं पा रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री सारे प्रकरण को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच कराएं.