झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: पलामू टाइगर रिजर्व में हथिनी की मौत पर सीएम को पत्र, सरयू राय ने की जांच की मांग

पलामू टाइगर रिजर्व के अंदर मुरकटी, बेतला में तीन दिन पहले एक कम उम्र की हथिनी की मौत हो गई थी. इस मामले में जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र लिखकर सीएम से हथिनी की मौत की बेहतर तरीके से जांच कराने की मांग की है.

Saryu Rai wrote letter to CM hemant investigate elephant death in Palamu Tiger Reserve
सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Jul 19, 2020, 10:53 PM IST

जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पलामू टाइगर रिजर्व के अंदर मुरकटी, बेतला में तीन दिन पहले एक कम उम्र की हथिनी की मौत की जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र के साथ मृत हथिनी का भी फोटो संलग्न किया है. उन्होंने कहा है कि मृत हथिनी के सिर पर गहरा चोट के निशान हैं जो संदेह पैदा करता है.

जानकारी देते सरयू राय
पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि पलामू टाइगर रिजर्व के अंदर मुरकुटी, बेतला में 3 दिन पहले एक कम उम्र की हाथिनी की मौत हुई है. हथिनी के सिर में गहरा घाव है, जबकि हथिनी की सिर काफी मजबूत होती है. सामान्य पर प्रहार से उसे छेदना नामुकिन है. हाथिनी का सिर पर ऐसा गहरा धाव बुलेट से वह भी कम से कम थ्री-नाॅट-थ्री बुलेट से ही हो सकता है. स्थानीय लोगों के हवाले पर लिखे पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि मृत हथिनी के सिर के घाव के भीतर लकड़ी की छड़ी घुसा कर देखा गया तो पता चला कि घाव काफी गहरा है. घाव में भीतर मवाद भरा हुआ है, लेकिन मृत हथिनी का पोस्टमार्टम करने वाले बरवाडीह के पशु चिकित्सक ने इसका जिक्र अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हथिनी की मौत लीवर की बीमारी से हुआ है. ऐसी स्थिति में इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पोस्टमार्टम होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:- हाथियों को भगाने के लिए ड्रैगन लाइट का होगा इस्तेमाल, वन विभाग तैयार


सरयू राय ने कहा है कि कुछ दिन पहले पीटीआर क्षेत्र में एक बाघिन की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी. उसके बाद तीन गौर (वाइस) की विवादास्पद मौत हुई और अब हाथिनी की मौत हुई है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि पलामू टाइगर में कोई हत्यारा शिकारी गिरोह प्रवेश कर गया है, जो वन जीवों की सुनियोजित तरीके से हत्या कर रहा है, वहां के अधिकारी इस गिरोह को पकड़ नहीं पा रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री सारे प्रकरण को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच कराएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details