झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विराट सिंह के घर पहुंचे सरयू राय, मिठाई खालाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं - saryu roi

आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की हुई निलामी में सनराजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए जमशेदपुर के खिलाड़ी को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सरयू राय ने बधाी दी है. सरयू राय ने विराट सिंह के घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

विराट सिंह, झारखंड के क्रिकेटर विराट सिंह, एक करोड़ 90 लाख की बोली विराट सिंह, सनराजर्स हैदराबाद, जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी विराट सिंह, हैदराबाद सनराईजर्स में विराट सिंह, विराट सिंह का इंटरव्यू, virat singh, interview of virat singh
विराट सिंह के घर पहुंचे सरयू राय

By

Published : Dec 21, 2019, 4:51 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 9:14 AM IST

जमशेदपुर: लौहनगरी के सोनारी में रहने वाले विराट सिंह का नाम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चयनित होने पर झारखण्ड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी है. विराट के आवास पर विराट सिंह को मिठाई खिलाकर सरयू राय ने कहा कि राज्य या शहर का नौजवान जब उपलब्धि हासिल करता है तो खुशी होती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: IPL-13: 1.9 करोड़ में बिका झारखंड का विराट, चयन के बाद पहुंचा घर


सरयू राय ने खबर से हैं खुश
सरयू राय ने कहा कि विराट की सकारात्मक सोच उसे मंजिल तक पहुंचाएगी. वहीं विराट सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि शहर के और भी खिलाड़ी आगे बढ़े. बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की हुई निलामी में सनराजर्स हैदराबाद ने जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर बड़ा दांव खेलते हुए एक करोड़ 90 लाख में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details