जमशेदपुरःजमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने चक्रवात यास के संभावित खतरा को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान भुइयांडीह, कल्याण नगर और बागुनहातु नदी तट की विभिन्न बस्तियों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से मिलकर सतर्क रहने के साथ-साथ घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया.
यह भी पढ़ेंःपूर्वी सिंहभूम जिले के इन भागों से गुजरेगा यास चक्रवाती तूफान, प्रशासन ने किए सभी इंतजाम
सरयू राय के भ्रमण के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद थे. विधायक ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कच्चे और कमजोर घरों में रहने वाले लोगों को अस्थायी शेल्टर होम में रखने और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही विधायक ने डीएवी पटेल नगर स्थित शेल्टर होम और बागुनहातु स्टेडियम स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण किया और प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया.
सभी तैयारी कर ली गईं