झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय ने चक्रवात यास को लेकर तैयारियों का लिया जायजा, लोगों से सतर्क रहने की अपील - Special Officer of Jamshedpur Akshes

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने चक्रवात यास के संभावित खतरा को देखते हुए अपने क्षेत्र में निरीक्षण किया. इस दौरान डीएवी पटेल नगर स्थित शेल्टर होम और बागुनहातु स्टेडियम स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण किया और प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया.

saryu-rai-visited-the-assembly-constituency
सरयू राय ने चक्रवात यास की संभावित खतरा को देखकर क्षेत्र में किया भ्रमण

By

Published : May 27, 2021, 6:29 AM IST

जमशेदपुरःजमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने चक्रवात यास के संभावित खतरा को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान भुइयांडीह, कल्याण नगर और बागुनहातु नदी तट की विभिन्न बस्तियों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से मिलकर सतर्क रहने के साथ-साथ घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया.

यह भी पढ़ेंःपूर्वी सिंहभूम जिले के इन भागों से गुजरेगा यास चक्रवाती तूफान, प्रशासन ने किए सभी इंतजाम

सरयू राय के भ्रमण के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद थे. विधायक ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कच्चे और कमजोर घरों में रहने वाले लोगों को अस्थायी शेल्टर होम में रखने और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही विधायक ने डीएवी पटेल नगर स्थित शेल्टर होम और बागुनहातु स्टेडियम स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण किया और प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया.

सभी तैयारी कर ली गईं

सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से कहा कि इस वक्त तैयारी में जो भी कमी रह गयी है, उसे शीघ्र दुरुस्त करें. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने विधायक सरयू राय को आश्वस्त किया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. शेल्टर होम में भोजन और अन्य मूलभूत सुविधा की व्यवस्था कर ली गई है.

इस दौरान भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह के साथ साथ काशीनाथ प्रधान, असीम पाठक, आशुतोष राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

सरयू राय के आवास का गिरा आम का पेड़

वहीं, यास चक्रवात के शुरुआती प्रभाव के कारण विधायक सरयू राय के बिस्टुपुर स्थित आवास पर आम के पेड़ की एक डाली गिरा. हालांकि, इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details