जमशेदपुर:होल्डिंग टैक्स के बहाने एक बार फिर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला किया हैं (Saryu Rai targeted Banna Gupta). दरअसल, अभी हाल ही में झारखंड सरकार की ओर से मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में बढ़ाई गई प्रॉपर्टी टैक्स (होल्डिंग टैक्स) और जमशेदपुर में सैरात बाजार के रेंट में की गई वृद्धि पर अगले आदेश तक रोक लगा दिए जाने की बात सामने आई है (Withdrawal of Holding Tax Hike). मामले में विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर कहा कि जिस होल्डिंग टैक्स रोक की बात की जा रही है, उसे रोका नहीं गया है बल्कि उसकी समीक्षा की जा रही है. इस पर जो निर्णय लेना है वह कैबिनेट को लेना है. उन्होंने कहा कि इस पर तो फैसला नगर विकास विभाग ने 15 दिन पहले ले लिया था.
इसे भी पढ़ें:मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर पहुंचने पर ढ़ोल नगाड़ा से हुआ स्वागत, जानें वजह
बिना नाम लिए निशाना: मंत्री बन्ना गुप्ता का बिना नाम लिए विधायक सरयू राय ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'कुछ सरकारी लोग भ्रम फैला रहे हैं कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि रूक गई है. वस्तुतः नगर विकास विभाग वृद्धि की समीक्षा कर रहा है, जैसाकि विधानसभा में मेरे प्रश्न के उत्तर में आश्वासन दिया था. समीक्षोपरांत तय होगा कि वृद्धि कम करना है या नहीं. वैसे भी कैबिनेट का निर्णय विभाग नहीं रोक सकता है.'