जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने स्थानीयता के मामले में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के 1932 के खतियान से संबंधित दिए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जब 1932 की बात होती है तो समाज के अलग-अलग तबकों में अलग-अलग धारणा बनती है. इस मामले में सभी मिलकर राज्यहित या जनहित में एक ही राय बनाएं, ताकि राज्य का विकास हो सके.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि एक राय होने से कहीं भी असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी और ना ही कहीं तनाव की स्थिति पैदा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा काम करना चाहिए, जिससे समाज में भय का वातावरण पैदा नहीं हो.