झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर पूर्व में सरयू राय ने खोला कार्यालय, कहा- लोगों को नहीं होगी परेशानी - सरयू राय ने बारीडीह में खोला कार्यालय

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बारीडीह में कार्यालय खोल दिया है, जहां वो अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता की समस्या सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे.

Saryu Rai opens office in Jamshedpur Eastern Assembly constituency
सरयू राय ने खोला कार्यालय

By

Published : Mar 7, 2020, 7:31 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा के लोगों को अपनी समस्या के लिए अब जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के चक्कर नहीं काटने होंगे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह में कार्यालय खोल दिया है.

देखें पूरी खबर

शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय जन मोर्चा के विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता रहे. दरअसल जमशेदपुर पूर्वी से जीते निर्दलीय विधायक सरयू राय पिछली सरकार में जमशेदपुर पश्चिम से विधायक थे. इस कारण उन्होंने बिष्टुपुर में अपना कार्यालय खोला था. चुनाव जीतने के बाद उन्हें जमशेदपुर पूर्वी में कोई जगह नहीं मिल पा रहा था. जमशेदपुर पूर्वी की जनता को अपनी समस्या को लेकर काफी दूर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा स्थित बिष्टुपुर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. उसी के मद्देनजर शुक्रवार को बारीडीह में सरयू राय ने अपना कार्यालय खोला है.

इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर: 15 मार्च को झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव, प्रचार-प्रसार में झोंकी पूरी ताकत

भारतीय जनता मोर्चा के संयोजक रामनारायण शर्मा ने बताया कि जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए स्थानीय विधायक सरयू राय के दिशा निर्देश पर यह कार्यालय खोला गया है, यहां पर जमशेदपुर (पूर्वी) की जनता आकर अपनी समस्याओं को बता सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details