जमशेदपुर:जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर एक बार फिर से हमला बोला है. इस बार सरयू राय ने सीधे हमला न करके रघुवर दास के द्वारा बनाए गए सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर में बने सोन मंडप, यात्री निवास और बिरसा मुंडा प्रेक्षागृह के संचालनकर्ता पर सवाल उठाया है.
उपायुक्त को लिखा पत्र
विधायक सरयू राय ने बकायदा इसके जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर कर इनकी देखरेख करने वाली संस्था की जानकारी मांगी है. उन्होंने डीसी से पूछा है कि इन सभी की देखभाल कौन करता है और किन नियमावली के साथ उन्हें देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बारे में जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बताया है कि वे जब अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने हमसे सवाल उठाया कि सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर परिसर में बने सोन मंडप,यात्री निवास और बिरसा मुंडा टाउन हॉल का संचालन कैसे होता है.