झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बिहार चुनाव के प्रचार के लिए सरयू राय रवाना, ट्विटर कर दी जानकारी - बिहार विधानसभा चुनाव

जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा के निर्दलीय विधायक सरयू राय दूसरी बार चुनावी दौरा में बिहार के लिए मंगलवार को जमशेदपुर से रवाना हो गए हैं. इसकी जानकारी सरयू राय ने अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है .

बिहार चुनाव के प्रचार के लिए सरयू राय रवाना
बिहार चुनाव के प्रचार के लिए सरयू राय रवाना

By

Published : Oct 27, 2020, 9:10 PM IST

जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनावको लेकर प्रचार प्रसरा चरम पर है. कोई भी प्रत्याशी जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय विधायक सरयू राय दूसरी बार चुनावी दौरा में बिहार के लिए रवाना हो गए हैं.

इन जगहों पर करेंगे प्रचार

सरयू राय उत्तर बिहार के परसा, अमनौर, बैकुठपूर, दरौंदा, बगहा आदि विधानसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार करेंगे. उनके साथ भारतीय जनता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी भी चुनाव प्रचार के लिए साथ गए हैं.

इसे भी पढे़ं:- बेरमो उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल की जीत को लेकर मंथन, इंटक और राकोमसं नेताओं ने बनाई रणनीति

ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी

सरयू राय ने अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि वह उक्त क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. वे परसा में जद(यू) और अन्य क्षेत्रों में निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इन प्रत्याशियों ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है. वे 2 नवंबर को जमशेदपुर वापस आएंगे, तब तक उनकी टीम यहां जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में सेवारत रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details