जमशेदपुरः झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने अपने आवास पर जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ बैठक की.
मंत्री सरयू राय ने पथनिर्माण और जल संचार विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक - स्वर्णरेखा परियोजना
जमशेदपुर में मंत्री सरयू राय ने अपने आवास पर जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में पथ निर्माण के साथ-साथ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट पर विचार किया गया.
सड़क निर्माण पर चर्चा
बैठक में कदमा, शास्त्रीनगर के पीछे खरकई नदी तट पर बनाई जा रही सड़क के निर्माण के दौरान अतिक्रमण में आ रहे करीब 45 मकानों को सूरक्षित रखने के विषय पर विचार किया गया. बैठक में स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक गजमोहन कुमार और मुख्य अभियंता प्रशासक के तकनीकी सचिव जल संसाधन विभाग के अभियंता अरविंद सिंह और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एन सहाय के साथ ही सड़क के डिजाइन से संबंधित अभियंता उपस्थित थे.
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के बारे में विचार
मंत्री के आवास पर हुए बैठक में पथ निर्माण के साथ-साथ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के बारे में विचार की गई. बैठक में निर्णय हुआ कि जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं की एक संयुक्त टीम गठित की जाए, जो वहां के जल विज्ञान और पथ निर्माण के साथ चित्रित करने के बारे में तकनीकी अध्ययन करेगी और आवश्यक सलाह देगी. इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि शास्त्री नगर में मरीन ड्राइव के निर्माण में कम से कम मकान टूटे.