जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय ने सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस उच्चतम न्यायालय की ओर से सीबीआई को सौंपे जाने का स्वागत योग्य कदम बताया है. बकायदा इसके लिए उन्होंने अपने सोशल साइट पर लिख इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपनी सोशल साइट में इस बारे में दो बार जिक्र किया है. उन्होंने अपने सोशल साइट पर पहले लिखा है कि उच्चतम न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत वाले मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया है. इस फैसले का पूरा देश स्वागत करता है.
उन्होंने लिखा कि आशा करता हूं कि सीबीआई इस मामले की जांच करेगी और शीघ्र न्याय मिल सकेगा. वहीं, दूसरे पोस्ट में सरयू राय ने लिखा है कि एक अध्याय पूरा हुआ. सीबीआई बहुचर्चित सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेगी. ज्वलंत सवाल क्या सीबीआई के हाथ कांड की तह में जाकर बॉलीवुड के दबंगों की गर्दन तक पहुंच पाएंगे. मुंबई फिल्मीस्तान माफिया का सफाया उभरते कलाकारों की अस्मिता और उनके स्वाभिमान के लिए जरूरी है.