जमशेदपुरः शहर में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज की व्यवस्था हो, इसको लेकर मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को अपने विधायक निधि से 17 लाख रुपए दिए हैं.
जमशेदपुरः कोरोना को लेकर सरयू राय ने JNAC को दिया विधायक निधि से 17 लाख - Jamshedpur news
शहर में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज की व्यवस्था हो, इसे लेकर मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को अपने विधायक निधि से 17 लाख रुपए दिया है.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि कोरोना का दूसरा लहर पहले की तुलना मे ज्यादा खतरनाक है. शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर (पूर्वी) के नागरिकों को कोरोना से बचाव एवं उपचार के लिए सेनेटाईजर, मास्क, हैंड ग्लब्स, ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य जरूरी सामग्री की खरीद के लिए स्थानीय नगर निकाय जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को विधायक निधि से 17 लाख रुपये देने की अनुशंसा उप विकास आयुक्त से की है.