जमशेदपुर: भारतीय जन मोर्चा ने मंगलवार को बारीडीह अंतर्गत भूषण कॉलोनी में स्थानीय विधायक सरयू राय की उपस्थिति में जरुरतमंदों के बीच कच्चा राशन वितरण किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण कई लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और उनके सामने खाने-पीने की भी समस्या आ गई है. यहां के जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि उनकी समस्या का समाधान कर सकूं. उसी के तहत यह मेरी ओर से एक छोटा प्रयास किया जा रहा है.
वहीं सरयू राय ने लोगों से अपील की है कि बिना काम के लोग घरों से बाहर ना निकलें और ना ही सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का उल्लंघन करें. इसके साथ ही मास्क पहनने की भी अपील सरयू राय ने की है. साथ ही उन्होंने जनता से यह भी अपील की है कि उन्हें यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उसकी जानकारी उन्हें अवश्य दें.