झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सरयू राय ने बांटा आर्सेनिक अल्ब 30, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आता है काम - जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्ब 30 को लोगों के बीच वितरित किया. उन्होंने कहा कि इसे कोई पार्टी के स्तर पर वितरण नहीं करके सामान्य लोगों के माध्यम से इसका वितरण किया जाएगा.

saryu rai distributed arsenic alb thirty medicine, सरयू राय ने बांटा अर्सेनिक अल्ब 30 दवा
दवा बांटते सरयू राय

By

Published : Jun 2, 2020, 3:21 AM IST

जमशेदपुरः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्ब 30 को अपने विधानसभा के लोगों के बीच वितरित किया. इस मौके पर सरयू राय ने कहा कि दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और तेजी से लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं.

वर्तमान में इससे ठीक होने का दवा भी उपलब्ध नहीं है. विशेषज्ञों की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि जून महीने में कोराना का कहर और बढ़ने वाला है. ऐसे में इससे बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाना ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का आयुष मंत्रालय भी इस दवा को इस्तेमाल में लाने का सुझाव दिया है.

एक लाख लोगों के बीच दवा वितरित किया जाएगा

विधायक सरयू राय ने बताया कि एसपी फाउंडेशन के डाॅ. टीके चटर्जी ने दवा बनाकर दिया है और उनके मार्गदर्शन से जमशेदपुर पूर्वी के साथ ही पश्चिम विधानसभा के लोगों के बीच दवा का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा जो लोग जागरूक हैं वे तो इस दवा को खुद ही खरीद ले रहे हैं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इस दवा की जानकारी तक नहीं हैं. वैसे एक लाख से अधिक लोगों के बीच यह दवा मुफ्त वितरण करेंगे. जिस प्रकार लाॅकडाउन अवधि में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया. इसी तर्ज पर दवा का भी वितरण करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इसे कोई पार्टी के स्तर वितरण नहीं करके सामान्य लोगों के माध्यम से इसका वितरण किया जाएगा. वैसे लोग जो यह दवा पाना चाहते हैं वे उनके कार्यालय के मोबाइल नं. 8877537777 पर काॅल या व्हाट्सएप या मैसेज करके अपना नाम और पता दर्ज करा सकते हैं.

और पढ़ें- बिहार सरकार पर लालू प्रसाद यादव का ट्वीट-'अड़ियल राज, मरियल राज'

इस अवसर पर एसपी फाउंडेशन के डाॅ. टीके चटर्जी उपस्थित थे. उन्होने बताया कि इस दवा को लगातार तीन दिनों तक पांच-पांच गोली करके तीन खुराख लेना है. इस तरह तीन दिन लेने के बाद अगले डेढ़ महीने तक फिर दवा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी भी वायरस को शरीर में हावी नहीं होने देगा. इस दवा को लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है, जिन्हें इसका लाभ मिल रहा है. बच्चे, बुजुर्ग और सभी के लिए एक ही तरह का खुराक लिया जाता है. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के भाजमो संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details