जमशेदपुरः लौहनगरी के नीलडीह की 12 वर्षीय लड़की कृतिका कुमारी का टाटा मोटर्स अस्पताल में पेट का सफल ऑपरेशन हुआ. कृतिका पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. डाॅक्टर ने तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह दी थी.
निजी कोष से करवाया इलाज
कृतिका गरीब परिवार से थी और ऑपरेशन में लगने वाले इक्यूपमेंट काफी महंगे होने के कारण इलाज कराने में उसका परिवार असमर्थ था. उन्होंने इलाज के लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मिलकर मदद की गुहार लगायी थी. सरयू राय ने इसके लिए टाटा मोटर्स में उसे भर्ती करवाया और ऑपरेशन में आने वाले खर्च का भुगतान अपने पैसों से किया. परिवार वालों ने इसके लिए विधायक सरयू राय के प्रति आभार प्रकट किया है. शुक्रवार को ऑपरेशन सफल होने के बाद आशुतोष राय, सुधीर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह और ऋषि पांडेय ने अस्पताल जाकर कृतिका और उनके परिवार के लोगों से मिला और अस्पताल के बिल का भुगतान किया.