जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी से चूनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला शुरू कर दिया है. लौहनगरी में सोमवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर सरयू राय ने भष्ट्राचार के मामले का उजागर करना शुरू कर दिया है.
सरयू के रघुवर पर तीखे स्वर, 2005 के मेनहार्ट मामले में सीएम को कटघरे में किया खड़ा
भाजपा के बागी नेता और जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला किया है. सरयू ने वर्ष 2005 मे मेनहार्ट मामले में तत्कालीन वित्त मंत्री और नगर विकास मंत्री रघुवर दास को कटघरे में खड़ा किया.
सरयू राय ने बताया कि वर्ष 2005 में मेनहार्ट परामर्शी की नियुक्ति में तत्कालीन वित्त मंत्री एवं नगर विकास मंत्री रघुवर दास को पांच अभियंता प्रमुखों की कमिटी और उसके बाद निगरानी की तकनीकी समिति ने दोषी ठहराया था. लेकिन अभी तक इस मामले मे किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री और सीएम पर इससे गहरा दाग और क्या हो सकता है?
उन्होंने इस मामले में एक कहावत कहते हुए कहा कि लम्हों ने खता की सदियों ने सजा पाई वाली कहावत इस मामले में भी सही ठहराती है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने नगर विकास मंत्री रहते हुए मेनहार्ट को परामर्शी नियुक्त कर जो खता जो 2005 में की है उसकी सजा राजधानी रांची की करीब 20 लाख जनता भुगत रही है.