जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने सरकार की तरफ से जमशेदपुर को औधोगिक नगर बनाने के पहल की सराहना की है. लेकिन उन्होंने अभी तक इस मामले में स्पष्टता नहीं दिखाए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सिर्फ पहल ही पर्याप्त नहीं है, औद्योगिक नगर बनाने के लिए सरकार को अनेक कदम उठाने पड़ेंगे.
सरयू राय ने कहा कि वे इस मामले में सरकार को कुछ सुझाव देना चाहते हैं, सरकार अगर इस मामले में गंभीर है तो वह अपने अधीन एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाए. जिसका अध्यक्ष मुख्य सचिव या विकास आयुक्त को बनाया जाए. इसके अलावा नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग और न्याय विभाग के सचिव को इस कमेटी में रखा जाए. इन लोगों की उच्चस्तरीय कमेटी बनने के बाद जन सुविधाओं के मुद्दे सामने आएंगे और उसके बाद सरकार उस मुद्दे के तहत औद्योगिक शहर बनाने में पहल कर सकती है. उन्होंने आगे बताया कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 243 क्यूसी में यह प्रावधान है कि किसी बड़े शहर में कोई कंपनी नागरिक सुविधा देना चाहती है तो अपवाद स्वरूप सरकार वहां नगर निगम का गठन नहीं कर सकती है. लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है कि टाटा स्टील अपना प्रस्ताव दे.