झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

8 सितंबर से शुरू होगा संथाली फिल्म महोत्सव, मुख्यमंत्री करेंगे उद्धाटन - जनजातीय मिस इंडिया का आयोजन

जमशेदपुर में संथाली और क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव-2019 के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव में इस बार आदिवासी मिस इंडिया का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन 8 सितंबर से 14 सितंबर तक होगा.

आइस्फा का बैठक

By

Published : Sep 1, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:08 PM IST

जमशेदपुर: संथाली और क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव-2019 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव के साथ-साथ आदिवासी मिस इंडिया टैलेंट सर्च का भी आयोजन किया जाएगा. आदिवासियों का राष्ट्रीय स्तर पर 10 वां संथाली और क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव में देश के कई राज्यों से संथाली कलाकार जुटेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने दी.

देखें पूरी खबर

8 सितंबर को होगा संथाली फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

जमशेदपुर में आदिवासियों का राष्ट्रीय स्तर का 10 वां संथाली और क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव में देश के कई बडे़ संथाली कलाकार जुटेंगे. इस दौरान आदिवासी मिस इंडिया का भी चयन किया जाएगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया है कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन में कई क्षेत्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही, संथाली साहित्य के प्रख्यात लेखक भोगला सोरेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जाएगा.

रमेश हांसदा ने बताया कि इस बार संथाली फिल्म महोत्सव का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. 8 सितंबर से 14 सितंबर तक होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में झारखंड के मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री भी बतौर अतिथि शामिल होंगे. फिल्म महोत्सव में कुल 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें 8 संथाली और 2 'हो भाषा' की फिल्में शामिल होंगी. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 25 हजार और बाकी बचे 9 फिल्मों को 10-10 हजार रूपये का पुरष्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 10वीं की छात्रा की संदेहास्पद हालत में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

बहरहाल, इस तरह के आयोजन से संथाली भाषा के कलाकारों को एक मंच मिला है. जहां से क्षेत्रीय कलाकारों को रोजगार मिलेगा और संथाली भाषा को आगे बढ़ाया जा सकेगा. फिल्म महोत्सव के आयोजन से यह पता चलता है कि आज के समय में भी संथाली भाषा को स्वीकार किया जा रहा है. साथ ही इस आयोजन के दौरान जनजातीय मिस इंडिया का आयोजन किया जाएगा, जो आदिवासी महिला सशक्तिकरण की दृष्टी से यह एक अच्छी पहल है.

Last Updated : Sep 1, 2019, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details