जमशेदपुर: पोटका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार को हराकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार ने इस सीट पर कब्जा कर लिया है. अपनी जीत के बाद संजीव सरदार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण कार्य स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी की सुविधा पर पहले ध्यान देंगे.
स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी प्राथमिकता
संजीव सरदार ने कहा कि मेनका सरदार 15 साल विधायक रहीं लेकिन उन्होंने कभी भी क्षेत्र का विकास नहीं किया है. काफी दिनों से मांग थी कि एक महिला महाविद्यालय क्षेत्र में बने, लेकिन मेनका सरदार ने इस ओर कभी पहल नहीं की. अब वे विधायक बन चुके हैं और उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि पोटका में एक महिला महाविद्यालय खुले.