जमशेदपुरः कोरोना को लेकर लॉकडाउन में जनता अपने घरों में है. बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रही है. वहीं बाजार में कोरोना से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर की मांग बढ़ गई है. जिससे बाजार में सैनिटाइजर की कमी देखी जा रही है. जिसे देखते हुए जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में जवानों ने सेनेटाइजर बनाया है.
38 थानों में भेजे गए रक्षक
रक्षक नाम के इस सैनिटाइजर को जिले के 38 पुलिस थाना जिसमें महिला थाना भी शामिल है उन्हें दिया गया है. इसके साथ ही साइबर और ट्राफिक थाना के अलावा सभी पुलिस कार्यालय में रक्षक सैनिटाइजर दिया गया है.
पुलिस केंद्र में सैनिटाइजर बनाया गया ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिखा 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र, कहा- लागू कराएं वन धन योजना पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र राम ने बताया है कि राज्य के पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दिए गए मापदंड के अनुसार पुलिस केंद्र में जवानों द्वारा सैनिटाइजर बनाया गया है. जिसका नाम रक्षक हैंड सैनिटाइजर है. इसे थाना के अलावा ड्यूटी में तैनात जवानों को दिया गया है और बाजार से मास्क उपलब्ध कर सभी जवानों को मास्क और हैंड्स ग्लब्स भी दिया गया है जिससे वो सुरक्षित रह सके.