जमशेदपुरः जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा को देखते हुए मिठाई दुकानों में गुणवत्ता पूर्ण मिठाई मिल रही है कि नहीं इसके खिलाफ कमर कस ली है. उसी के तहत जिला प्रशासन मिठाई दुकान से नमूना जब्त कर रही है.
गुरूवार को बारीडीह के कल्पना स्वीटस सहित अन्य दुकानों में मिठाई के नमूने लिए गए है. वहीं बुधवार को टीम ने मानगो के स्वागत स्वीटस, राज होटल ,अंजवा स्वीटस और बारीडीह के शशिकला मिष्ठान्न भंडार से अलग-अलग मिठाई के नमूने लिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःबारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर दीपाश्री ने बताया कि धालभूम एसडीओ के निर्देश पर पूजा को देखते हुए मिठाई दुकान मे नमूना एकत्र किए जा रहे हैं. यह अभियान 12 अक्टूबर से चलाया जा रहा है. इसमें शहर की लगभग दो दर्जन से अधिक मिठाई दुकानों से नमूना एकत्र किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.