जमशेदपुर: कोरोना संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन के बाद सरकार ने अनलॉक 1 की घोषणा की है. इसमें कई नए नियम-शर्तों के साथ उद्योग-धंधों को शुरू करने की छूट दी गई है. झारखंड सरकार भी केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में हस्तक्षेप करते हुए उद्योग-धंधों को शुरू करने का आदेश दिया है, लेकिन राज्य में अभी भी सैलून और पार्लर खोलने की अनुमति नहीं है. इससे सैलून संचालक नाराज दिख रहे हैं.
कोविड-19 के सक्रंमण को रोकने के लिए अनलॉक 1.0 की घोषणा कर दी गई है. इसमें कई उद्योग-धंधे नए नियम-शर्तों के साथ शुरू हो गए हैं. हालांकि झारखंड में कपड़ा दुकान और सैलून दुकान खोलने की अनुमति सरकार की ओर से नहीं दी गई है. इससे नाराज दुकानदार सरकार के प्रति लगातार विरोध जता रहे हैं. बुधवार को जमशेदपुर में सैलून संचालक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा.