जमशेदपुरःझारखंड में बाबूलाल मरांडी की ओर से दिए गए बयान 'आदिवासी जन्म से हिंदू है' इस बयान पर अब राजनीति गरमाने लगी है. आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा कि बाबूलाल मरांडी संघी गुलाम है.
इसे भी पढ़ें-'आदिवासी हिंदू हैं' इस बयान से आक्रोशित हुआ आदिवासी समाज, राज्यसभा सांसद समीर उरांव और बाबूलाल मरांडी का फूंका पुतला
आदिवासी समाज को बेचने का दुस्साहस
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से पिछले दिनों दिया गया बयान 'आदिवासी जन्म से हिंदू है' अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस बयान पर राजनीति गरमाने लगी है. पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के इस ब्यान पर विरोध जताया है और अपना बयान जारी किया है.
सालखन मुर्मू ने बताया है कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान गलत, भ्रामक और अपमानजनक है, इसके साथ ही आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने केवल सत्ता सुख और निजी स्वार्थ के लिए आदिवासी समाज को बेचने का दुस्साहस किया है, बाबूलाल संघी गुलाम हैं.
संघ ने बाबूलाल के कंधे पर बंदूक रखकर भारत के आदिवासियों को गुलाम बनाने के षड्यंत्र को जगजाहिर कर दिया है. ऐसे में पूरे भारत में आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाने के इस षड्यंत्र के खिलाफ आदिवासी सेंगल अभियान जोरदार आवाज बुलंद करेगी. सालखन मुर्मू ने भाजपा और आरएसएस को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि ये सरना धर्म विरोधी हैं.
पुतला दहन कर राष्ट्रव्यापी विरोध
सालखन मुर्मू ने कहा कि आदिवासी सेंगल अभियान और झारखंड दिशोम पार्टी इस मनुवादी षड्यंत्र के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह का आह्वान करती है, जिसके तहत 17 मार्च तक भाजपा और आरएसएस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करेगी. बाबूलाल मरांडी के पीछे मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का हाथ है, बाबूलाल मरांडी के साथ उक्त चारों आदिवासी विरोधियों का पुतला दहन कर राष्ट्रव्यापी विरोध दर्ज किया जाएगा. सालखन मुर्मू ने कहा कि ऐसे मामले में बाकी सभी आदिवासी संगठन को अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, पीएम के नाम राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र