जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से साकची पुलिस थाने के परिसर को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया. मौके पर शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने कहा कि कोरोना जैसी विकट स्थिति में भी पुलिसकर्मी हर समय सजग रहकर अपनी चिंता नहीं करते हुए हम लोगों की सुरक्षा और देख-रेख में लगे हुए हैं. साकची थाना के अंतर्गत कई लोगों का रोज आना-जाना लगा रहता है और ऐसे में संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसलिए सेनेटाइजेशन जरूरी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले मुफ्त कोविड इलाज, विधायक इरफान अंसारी की सरकार से मांग