जमशेदपुर: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से मुख्यमंत्री दीदी किचेन का संचालन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है. पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण सोमवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय ने किया.
ग्रामीण एसपी ने मुख्यमंत्री दीदी किचन का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का दिया निर्देश - Rural SP Piyush Pandey
पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण सोमवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय ने किया. इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार और थाना प्रभारी अशोक राम भी मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीण एसपी ने कितने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी जानकारी ली.
इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार और थाना प्रभारी अशोक राम भी मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीण एसपी ने कितने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी जानकारी ली. एसपी ने किचन का संचालन कर रही आजीविका समूह की महिलाओं को साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.
इस दौरान किसी को भूखा नहीं रहना पड़े, जिसको लेकर झारखंड सरकार की ओर से हर पंचायत में एक-एक मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन दो वक्त का भोजन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से भी भोजना का वितरण लगातार क्षेत्र में किया जा रहा है.