जमशेदपुरः रजिस्ट्रार कार्यालय में वकीलों ने जमकर हंगामा किया. वकीलों ने रजिस्ट्रार पर अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप लगाया. वकीलों की मांग थी कि रजिस्ट्रार अपनी गलती को माने नहीं तो वे लोग ऑफिस का बहिष्कार करेंगे.
शनिवार को कुछ वकील अपने क्लाइंट के साथ रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्रार के पास पहुंचे थे. रजिस्ट्रार ने पहले उन वकीलों से पहचान पत्र मांगा और उसके बाद वकील और रजिस्ट्रार के बीच बहस हो गई.
वकीलों के अनुसार रजिस्ट्रार ने अभद्र भाषा कहकर बाहर जाने को कहा. उसी के बाद सभी वकील भड़क गए और कार्यालय के बाहर आकर रजिस्ट्रार के विरोध में नारे लगाने लगे.