झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों के प्रति आरपीएफ की मानवता, 300 लोगों को खिलाया खाना - food is fed to poor at Tatanagar railway station

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे परिसर में आरपीएफ के जवान और अधिकारियों ने गरीब बेसहारा लोगों को भोजन कराया. इस दौरन सोमवार को 300 से अधिक लोगों ने अपनी भूख मिटाई. अधिकारियों का कहना है कि ये अबियान आगे भी चलेगा.

RPF officials fed food to poor pepole in Tatanagar railway station jamshedpur
गरीब बेसहारा लोगों को भोजन कराया

By

Published : Mar 30, 2020, 5:20 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉक डाउन के बाद गरीबों और मजदूरों के लिए खाने-पीने की समस्या को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें खाना खिलाया जा रहा है. इसी क्रम में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और जवानों ने मिलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों और मजदूरों को खाना खिलाया. आरपीएफ अधिकारी ने बताया है कि रेलवे क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को खाना खिलाया गया है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

देखें पूरी खबर
देश मे लॉकडाउन होने के बाद गरीबों और दूसरे प्रदेश से आकर काम करने वाले फसे मजदूरों के लिए खाने-पीने की समस्या बन गयी है. जिसे देखते हुए सरकार प्रशासन के अलावा सामाजिक संगठनों ने गरीबों और मजदूरों को खाने के लिए व्यवस्था की गई है उन्हें खाना मिल रहा है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी जवानों ने मिलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों और मजदूरों को खाना की व्यवस्था की. आरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें खाना खिलाया और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की. इस दौरान टाटानगर रेल डीएसपी भी मौजूद रहे. वहीं तीन सौ से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान

टाटानगर आरपीएफ के अधिकारी कमल सिंह ने बताया है कि टाटानगर रेलवे क्षेत्र में रहने वाले गरीबों और मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details