जमशेदपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे आरपीएफ के आईजी डीबी कसार टाटानगर दौरे के दौरान टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण कर पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. आरपीएफ आईजी ने बताया है कि समय के साथ आरपीएफ में काफी बदलाव किया गया है. मैन पावर बढ़ा दी गई है. अब रात के समय यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ की जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगी.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे आईजी साउथ ईस्टर्न रेलवे के आईजी शुक्रवार को रेल मार्ग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने आईजी का स्वागत किया है. आरपीएफ आईजी टाटानगर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और पोस्ट का निरीक्षण किया है. इस दौरान आईजी आरपीएफ के जवानों ने मुलाकात भी किया और कई दिशा निर्देश दिए. साउथ ईस्टर्न जोन में सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ की तरफ से नया प्रोजेक्ट रोरिंग 40 टीम की शुरुआत करनी थी, जिसके उद्घाटन के लिए आरपीएफ आईजी टाटानगर पहुंचे थे, लेकिन किसी कारणवश शुरुआत नहीं हो पाई है. इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, पढ़ें पूरी खबर
बढ़ाया गया मैन पावर
साउथ ईस्टर्न जोन रेल आरपीएफ आईजी डीबी कसार ने बताया है कि पूर्व की अपेक्षा आरपीएफ ने काफी बदलाव आया है. आरपीएफ की तरफ से लगातार कांडों खुलासा किया जा रहा है. जोन को 1 हजार और मैन पावर मिले हैं, जिनमें सिपाही हवालदार के अलावा सब इंस्पेक्टर तक के जवान हैं. जिनमें 450 महिला भी शामिल हैं. मैन पावर मिलने से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेंगी. महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अब 24 घंटे आरपीएफ की महिला जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगी.
अंडर व्हीकल स्कैनर सिस्टम
आईजी ने बताया कि टाटानगर समेत सीनी डांगुआपोसी आरपीएफ पोस्ट में अनुशंधान के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं है. जिसे देखते हुए चक्रधरपुर मंडल से प्राइवेट वाहन रेंट में लेकर चलाने का प्रस्ताव आया है. उन्होंने बताया है टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए अंडर व्हीकल स्कैनर सिस्टम लगाया गया है. अब बाई पास या पार्किंग के क्षेत्र में जाने के लिए किसी भी वाहन को एक ही रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा. इस दौरान वाहन का सर्चिंग के साथ वाहन का नंबर नाम चालक का फोटो भी रिकॉर्ड हो जाएगा.