जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे परिसर से आरपीएफ ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है (RPF arrested thugs in Tatanagar). गिरफ्तार दोनों ठग राजकुमार और आकाश कुमार पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं. आरपीएफ ने दोनों के पास से दो सफेद कागज के बंडल और दो मोबाइल बरामद किए हैं. ये ठग कागज के बंडल पर 500 की एक नोट रखकर लोगों से ठगी करते थे.
इसे भी पढ़ें:रेल डीजी की बैठक, रेल पुलिस में मैन पावर की कमी से अनुसंधान बाधित- अनिल पालटा
क्या है पूरा मामला: टाटानगर स्टेशन पार्किंग क्षेत्र में दो तीन व्यक्तियों के बीच कहासुनी होता देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान ने इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों युवकों में संतोष नाम का एक ऑटो चालक है जो जमशेदपुर का रहने वाला है और दो युवकों में राजकुमार और आकाश कुमार पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं. ऑटो चालक ने बताया कि उन दो युवकों ने धोखाधड़ी कर उससे बैंक ऑफ बड़ौदा मानगो शाखा के सामने से 6 हजार रुपए ठग लिए. ऑटो चालक ने बताया कि ठगों ने 500 रुपए के आकार के बंडल बनाकर उस के ऊपर एक 500 रुपए का नोट रखकर उसे ठगा है.
जमशेदपुर में दो ठग गिरफ्तार, कागज के बंडल पर 500 का नोट लगाकर बनाते थे शिकार - Jamshedpur News
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे परिसर में कागज के बंडल पर 500 के नोट रखकर ठगी करने वाले दो ठग को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है (RPF arrested thugs in Tatanagar). टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए ठगों ने मानगो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से हजारों रुपए की ठगी की है. इन्हें मानगो थाना पुलिस के हवाले किया जा रहा है.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने दी जानकारी: टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि पूछताछ करने पर बिहार के दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवक लोगों को धोखा देते थे और टाटानगर स्टेशन भी इसी उद्देश्य से आए थे लेकिन, यहां उनका मंसूबा विफल हो गया. दोनों ठग के पास से दो स्मार्ट फोन और एक की पैड फोन और दो रुमाल में बंधा कागज का बंडल जिस पर 5 सौ रुपए का एक-एक नोट लगा हुआ पाया गया है. दोनों ठगों को मनागो थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा गया है.