जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिला के परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन और ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर के पास ऑटो चालकों के बीच रोको-टोको जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें ऑटो चालकों को जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजयुमो ने निकाला कैंडल मार्च, लगाए सरकार विरोधी नारे
इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के लिए निर्णय में 01 मार्च से ऑटो चालकों को दिशा-निर्देश जारी किया गया था. जिसके अनुपालन के लिए रोको-टोको अभियान चलाया गया, यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा. जिसके बाद भी ऑटो चालक अगर दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.
ऑटो चालकों के लिए जारी गाइडलाइनः-
1. ऑटो और बस चालक ब्लू एवं खाकी सफारी ड्रेस कोड में बैच सहित वाहन चलाएंगे.
2. ऑटो के स्क्रीन में चालक का नाम, फोन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, एक निर्धारित प्रपत्र में फोटो सहित रेट चार्ट (ऑटो यूनियन द्वारा निर्धारित) चिपकाएंगे.