पूर्वी सिंहभूम:जिले के जादूगोड़ा चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के बगल में रहने वाले यूसीएल के कर्मचारी बिरजू मार्डी के घर में अज्ञात अपराधियों ने घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. 75 वर्षीय राजाराम मार्डी और उनकी पत्नी 65 वर्षीय सोनामणि मार्डी घर पर ही थे.
जादूगोड़ा में सरेआम हथियार के बल पर डकैती, इलाके में सनसनी - Robbery in UCL employee house
पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा चौक के पास रहने वाले यूसीएल के कर्मचारी के घर अज्ञात अपराधियों ने घुसकर डकैती की. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
![जादूगोड़ा में सरेआम हथियार के बल पर डकैती, इलाके में सनसनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4962900-thumbnail-3x2-jadugora.jpg)
ये भी देखें- रांची-खूंटी सीमा पर नक्सलियों ने मचाया तांडव, कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी की कर रहे थे डिमांड
जानकारी के अनुसार, रात 9 बजे के करीब पांच अपराधी घर के अंदर आए और राजाराम मार्डी के सीने पर बंदूक तान कर डकैती की. जिसके बाद डकैती करने वालो ने दोनों दंपतियों को एक खटिया में बांध दिया और फिर पूरे घर में करीब एक घंटे तक तलाशी ली और करीब 3 लाख के गहने, नगद और अन्य समान लेकर निकल गए. जिसके बाद बुजुर्ग ने किसी तरह आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.