झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कलेक्शन एजेंट से करीब 9 लाख की लूट, घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधी - Jharkhand News

अज्ञात अपराधियों ने जमशेदपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है (Robbery in Jamshedpur). अपराधियों ने बिजली बिल कलेक्शन एजेंट से करीब 9 लाख रुपए लूट लिए.

Robbery in Jamshedpur
जितेंद्र पात्रों, बिजली बिल कलेक्शन एजेंट

By

Published : Dec 26, 2022, 5:35 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रोड नबंर-16 के पास एक बिजली बिल कलेक्शन करने वाले एजेंट से करीब 9 लाख रुपये लूट लिए गए (Robbery in Jamshedpur). घटना को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद एजेंट ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही बिजली विभाग के लोग घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और घायल जितेंद्र पात्रों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाना, हथियार के दम पर 4 लाख 80 हजार लूटकर हुए फरार


जानकारी के मुताबिक मानगो के कुवंर बस्ती के रहने वाले जितेंद्र पात्रों बिजली बिल कलेक्शन का काम करते हैं. वे बिजली के बिल का करीब 9 लाख रुपये राशि कलेक्शन कर गोलमुरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे. सिदगोड़ा के पास रोड नबंर-16 के पास दो बदमाशों ने उसे गिरा दिया. गिरने के बाद जब तक वे संभलते तब तक बाइक सवार बदमाश डिक्की में रखे पैसे को लेकर फरार हो गए (loot from collection agent).

ABOUT THE AUTHOR

...view details