झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बेखौफ अपराधी, लीडर क्राप कर्मचारी से 67,500 हजार रुपये की लूट - अपराधियों का पीछा

जमशेदपुर में अपराधियों ने लीडर क्राप के कर्मचारी तमल देव से करीब 67,500 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना के बाद तमल ने थाने में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

robbed-from-leader-crop-employee-in-jamshedpur
लूट

By

Published : Apr 19, 2021, 9:08 PM IST

जमशेदपुर:बिष्टुपुर से साकची जानेवाले मार्ग में बाइक सवार दो अपराधियों ने लीडर क्राप के कर्मचारी तमल देव से करीब 67,500 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. तमल ने कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वो भागने में सफल रहे. घटना के बाद तमल ने बिष्टुपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कहा कि घटनास्थल साकची थाना क्षेत्र में पड़ता है, इसलिए साकची थाना में शिकायत करनी होगी. उसके बाद तमल ने साकची थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की.

इसे भी पढे़ं: पत्नी-बच्चों की हत्या कर दीपक ने किया था टीचर के शव के साथ दुष्कर्म


तमल ने बताया कि वो बिष्टुपुर आईसीआईसीआई बैंक से 67,500 रुपए लेकर साकची स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे, रास्ते में दो अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा किया, गरमनाला मेन रोड पर अपराधियों ने बाइक से उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और जबरन बैग लूटकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details