झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, NH-33 के चौड़ीकरण को लेकर चर्चा - जमशेदपुर परिसदन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जमशेदपुर परिसदन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन स्थिती की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Road safety committee meeting in Jamshedpur

By

Published : Jul 3, 2020, 10:01 PM IST

जमशेदपुर:जिला परिसदन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में जमशेदपुर सासंद सह जिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विद्युत वरण महतो और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के सदस्य रवींद्र तिवारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

ढाई महीने के अंदर सड़क बनकर हो जाएगी तैयार

बैठक के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के सदस्य रवींद्र तिवारी ने कहा कि 2.5 किलोमीटर सड़क में कुछ समस्या हो रही है, जिसका समाधान भी जल्द हो जाएगा. उन्होंने कहा सभी लोगो से इस पर बातचीत हो गई हैं. जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाएंगे. फिलहाल 2.5 किलोमीटर सड़क को छोड़कर NH-33 का काम शुरू हो जाएगा और दो से ढाई महीने के अंदर सड़क पुरी तरह बन कर तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-दुमकाः सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे बासुकीनाथ मंदिर, कहा- CM सोरेन हिंदू धर्म के साथ कर रहे खिलवाड़

जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर बैठक

बैठक के दौरान स्थानीय सांसद विधुत वरण महतो ने भी कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि सड़क बने, लेकिन स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी के बताया कि NH-33 में जमशेदपुर के पारडीह से बालीगुमा करीब 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर समस्या हो रही है. इसी उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details