झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटना, आज भी फ्लाईओवर के लिए तरस रहा शहर - Build flyover

जमशेदपुर औधोगिक क्षेत्र है, जिसके कारण यहां कई राज्यों से भी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. शहर का काफी विकास भी हो चुका है, लेकिन आज तक एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो सका है. अधिक भीड़ भाड़ होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.

road-accident-increasing-in-jamshedpur
जमशेदपुर में सड़क दर्घटना

By

Published : Oct 21, 2020, 5:40 AM IST

जमशेदपुर: स्टील सिटी के नाम से जाने जाने वाला शहर जमशेदपुर कभी नौ किलोमीटर का होता था, लेकिन अब शहर का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. जमशेदपुर की आबादी करीब 23 लाख के आस पास पहुंच चुकी है. आबादी के बढ़ने के साथ साथ शहर की सड़कों का चौड़ीकरण भी होते जा रहा है, लेकिन शहर में कहींं भी फ्लाईओवर नहीं बना है. शहर के देखरेख टाटा स्टील की सहयोगी संस्था जुस्को करती है.

देखें स्पेशल स्टोरी

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में फ्लाईओवर का नहीं होने का सबसे बड़ा कारण टाटा स्टील है, शहर का विस्तारीकरण हुआ, जनसंख्या बढ़ी, सड़कें भी चौड़ी हुई, लेकिन फ्लाईओवर नहीं बना, शहर मे आए दिन जाम के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी होते रहती है. उन्होंने बताया कि शहर के सबसे व्यस्ततम इलाका बिष्टुपूर मुख्य सड़क, साकची कालीमाटी रोड, मानगो पुल और गोलमुरी चौक में सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को होती है, यहां हमेशा जाम रहती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि जमशेदपुर में कम से कम चार जगहों पर फ्लाईओवर की जरूरत है, फ्लाईओवर बन जाने से दुर्घटना की संभावना काफी कम रहेगी.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना से अकेलापन का शिकार हो रहे लोग, मानसिक तनाव में आम आदमी

आंकड़ों के अनुसार जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2019 के आंकड़ों के अनुसार 349 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 225 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 265 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

2019 दुर्घटना मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
जनवरी 32 20 21
फरवरी 35 23 22
मार्च 25 13 33
अप्रैल 32 19 23
मई 23 14 21
जून 31 16 27
जुलाई 26 16 21
अगस्त 31 26 20
सितम्बर 29 21 2
अक्टूबर 22 15 16
नवबंर 36 21 31
दिसबंर 27 17 12
कुल 349 225 265

वहीं 2020 में कोविड-19 के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के वजह से अगस्त तक मिले आंकड़ों के अनुसार 144 दुर्घटना हुई है, जिसमें 84 लोगों की मौत हुई है, जबकि 132 लोग घायल हुए हैं.

2020 दुर्घटना मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
जनवरी 30 18 27
फरवरी 25 16 23
मार्च 22 10 37
अप्रैल 03 02 03
मई 13 04 12
जून 14 10 06
जुलाई 22 15 15
अगस्त 15 09 09
कुल 144 84 132


जमशेदपुर एक औधोगिक क्षेत्र है, जिसके कारण यहां पर भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. ज्यादातर दुर्घटनाएं भारी वाहनों के छोटा वाहनों से टकराने से ही होती है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाता है, अधिकतर मामले बाइक या स्कूटर चलाने वाले लोगों से जुड़ी होती है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना नहीं हो इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के ओर से 19 स्थानों को ब्लैक स्पाॅट के रूप में चिह्नित किया गया है और विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details